गोहाना : गांव शामड़ी के अंकुश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) की गोहाना की पुलिस टीम ने गांव शामड़ी के अंकुश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उससे दो पिस्तौल और दो जिंदा रौंद बरामद किए। वह पहले हत्या की वारदात में संलिप्त रहा है। उसने गांव के ही दूसरे युवक से अवैध हथियार लिए थे।
सीआइए के गोहाना के प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस की टीम गांव चिड़ाना के निकट मौजूद थी। सूचना मिली कि गांव शामड़ी का अंकुश अवैध पिस्तौल लिए है, जो किसी के इंतजार में गांव शामडी से चिड़ाना रोड पर खड़ा है। पुलिस ने उसके काबू किया और तलाशी ली तो उसके पास दो अवैध पिस्तौल व दो जिंदा रौंद मिले। पूछताछ में सामने आया कि अंकुश ने 2020 में गांव के ही रविंद्र की हत्या की थी। वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। बाद में रविंद्र के भाई देवेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकुश के पिता जयपाल की हत्या कर दी थी। उसने अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार जुटाए थे।
सीआइए के गोहाना के प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस की टीम गांव चिड़ाना के निकट मौजूद थी। सूचना मिली कि गांव शामड़ी का अंकुश अवैध पिस्तौल लिए है, जो किसी के इंतजार में गांव शामडी से चिड़ाना रोड पर खड़ा है। पुलिस ने उसके काबू किया और तलाशी ली तो उसके पास दो अवैध पिस्तौल व दो जिंदा रौंद मिले। पूछताछ में सामने आया कि अंकुश ने 2020 में गांव के ही रविंद्र की हत्या की थी। वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। बाद में रविंद्र के भाई देवेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकुश के पिता जयपाल की हत्या कर दी थी। उसने अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार जुटाए थे।