गोहाना : रोहतक-पानीपत हाईवे पर लाइन चेंज करने पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज
यातायात पुलिस ने गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे पर लाइन चेंज करने पर ट्रक चालक नुंह में गांव बिछौर पुहनाना के शाहुन के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज करवाया। यातायात प्रभारी ईएसआइ ईश्वर सिंह हाईवे पर गांव मुंडलाना के निकट टीम के साथ ड्यूटी पर थे। उसी समय पानीपत की तरफ से ट्रक का चालक लाइन चेंज करते हुए आया। पुलिस ने वाहन को रुकवा लिया। चालक की पहचान गांव बिछौर पुहनाना के शाहुन के रूप में हुई। जांच करने पर पता कि वाहन का लाइन चेंज पर पहले चार बार चालान हो चुका है। गोहाना में लाइन चेंज पर अब तक पांच चालकों पर केस दर्ज करवाए जा चुके हैं।