गोहाना उपमंडल में चल रहे समाधान शिविर में किया शिकायतों का समाधान: एसडीएम अंजली श्रोत्रिय
आज दिन वीरवार को उप मंडल गोहाना में चल रहे नियमित समाधान शिविर में कुल 8 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पहले शिकायत बुढ़ापा पेंशन से संबंधित प्राप्त हुई जिसको नियम अनुसार समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। इसके अलावा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित सात शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वह नागरिकों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें। समाधान शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि जो भी नागरिक नया आधार कार्ड बनवाना वह किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ठीक करवाने का इच्छुक हो या फिर आधार कार्ड को अपडेट करवाना हो तो वह अपना कार्य निशुल्क करवाने हेतु बीडीपीओ कार्यालय गोहाना वी बीडीपीओ कार्यालय मुंडलाना में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ निशुल्क उठा सकते हैं। इस मौके पर देवराज गोस्वामी खंड प्रबंधक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसईपीओ राजकुमार, एसईपीओ सुभाष चंद्र, नगर परिषद से लेखाकार ललित शर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग से एसई जितेंद्र, पीडब्ल्यूडी विभाग से मनजीत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अनु, राज्यस्व विभाग से कानूनगो अजय कुमार आदि सभी संबंधित कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।