गोहाना : लाठी-डंडो से पीटकर युवक की हत्या करने वाला पांचवा आरोपी गिरफ्तार
क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने लाठी-डंडो से पीटकर गांव रभड़ा के युवक की हत्या की घटना में संलिप्त पांचवें आरोपित गांव सिकंदरपुर माजरा के कृष्ण को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 24 अक्टूबर को गांव रभड़ा का नसीब शराब ठेके पर सेल्समैन को खाना देकर घर आ रहा था। जब वह घर के निकट पहुंचा था तो सन्नी, हितेश, कृष्ण, साहिल और अन्य युवकों ने उसे लाठी व डंडों से बुरी तरह से पीट दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले मेें पहले आरोपित विनय, सुमित, साहिल व हितेश को गिरफ्तार कर चुकी है। अब कृष्ण को गिरफ्तार किया गया।