गोहाना : कृषि विभाग ने की खाद-बीज दुकानों पर छापेमारी; नकली उत्पादों पर कड़ी कार्रवाई
आज गोहाना में कृषि विभाग की टीम ने खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की और कई दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान टीम ने दुकान पर खाद और बीज के स्टाफ रजिस्टर की जांच की। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से खाद और बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
गोहाना कृषि विभाग के अधिकारी SDO राजेंद्र मेहरा ने बताया कि आज गोहाना में खाद बीज की दुकानों से दवाई के सैंपल लिए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों में यूरिया खाद के साथ खरपतवार दवाई का प्रयोग करते हैं। खाद बीज की दुकानों से सैंपल लेने के पीछे उनका मकसद अच्छी गुणवक्ता की खाद बीज का इस्तेमाल सुनिश्चित करना होता है। नकली खाद बीज के इस्तेमाल से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए आज गोहाना में कुछ दुकानदारों के खाद बीज के सैंपल लिए है जो लैब में भेजे जाएंगे। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट गलत आती है उस दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने और जुर्माने का भी प्रावधान है। उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसान भाइयों से अपील की कि वो खाद बीज लेते समय दुकानदार से उसका बिल जरूर लें। अगर कोई दुकानदार बिल देने से मना करता है तो उसकी शिकायत कृषि विभाग में करें।