गोहाना : जिम से लौट रहे युवक को कैंटर ने मारी टक्कर
शहर में जिम में अभ्यास करके घर लौट रहे गांव बुसाना के युवक को आंबेडकर चौक के पास पीछे से कैंटर से टक्कर मार दी। युवक बाइक पर था, जो कैंटर की टक्कर के बाद रोड पर गिर गया। उसके बाद कैंटर ने उसके दोनों पैरों को कुचल दिया। उसे नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव बुसाना के सत्यवान ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा अनिल रविवार को गोहाना में जिम में अभ्यास करके वापस गांव जा रहा था। वह आंबेडकर चौक के निकट पहुंचा तो पीछे से कैंटर से बाइक को टक्कर मार दी। कैंटर से अनिल के पैरों को कुचल दिया। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने उसके बेटे को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसको मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस उसके बयान लेने पहुंची तो चिकित्सक ने अनफिट बताया, जिस पर पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।