गोहाना : बिजली निगम के मरम्मत कार्य के चलते गांवो की बिजली रहेगी गुल
रविवार को बिजली निगम की तरफ से 132 केवी पावर हाउस भंडेरी में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 33 के वी पावर हाउस मदीना, 33 केवी पावर हाउस भांवर, 33 केवी पावर हाउस बुटाना, 33 केवी पावर हाउस कथूरा की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। मरम्मत के कार्य के दौरान गांव बुटाना, कोहला, राणा खेड़ी, ईसापुर खेड़ी, गंगाना, सिवानामाल, गंगाना, नूरण खेड़ा, निजामपुर, घढ़वाल, रिढाना, भावड़, मदीना, छिछड़ाना मिर्जापुर खेड़ी, कथूरा, कहेल्पा, छपरा व धनाना की गांव व खेतों की बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी कथूरा सब डिवीजन के एसडीओ कपिल यादव ने दी है।