गोहाना : ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर; बाइक चालक की मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना : ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर; बाइक चालक की मौत

gohana


जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्राली में क्षमता से अधिक तूड़ा भरा हुआ था। बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में फंस गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और दूसरा बच गया। दूसरे ने बाइक से कूद कर जान बचाई। शहर थाना गोहाना की पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवाकर मृतक के स्वजन को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में बागपत के गांव सिलाना के आतिल ने पुलिस को बताया कि वह और गांव थल के तालिब के साथ बाइक पर जींद से बागपत जा रहे थे। बाइक को तालिब चला रहा था और वह पीछे बैठा था। तालिब मदरसे में पढ़ाते थे और उसके पांच बच्चे हैं। वे गोहाना में जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ के निकट पहुंचे तो जींद की तरफ से ही तेज रफ्तार में तूड़े से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था। उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में फंस गई। बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में उलझ गई और ताबिल फंस गए।  ताबिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसने बाइक से कूद कर जान बचाई। घटना के बाद खंदराई मोड़ पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने आतिल को पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। उसके हाथ और घुटने में चोट लगी। शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। आतिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National