गोहाना : गांव जागसी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा पंचायत कार्यक्रम आयोजित
सोमवार को गांव जागसी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत की कार्रवाई को बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पंचायत चुनने से लेकर उसकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। डाइट सोनीपत से पहुंचे वरिष्ठ प्रवक्ता जगबीर राणा और प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य सुरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने पंच, सरपंच, ग्राम सचिव व ग्रामीणों की भूमिकाओं निभाई। ग्रामी सभा की बैठक का सफल आयोजन किया। इस मौके पर जागसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी डा. जोगेंद्र सिंह और शिक्षक मौजूद रहे।