गोहाना सीएलजी ने वाहनों को लगाए रिफ्लेक्टर

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना सीएलजी ने वाहनों को लगाए रिफ्लेक्टर

ki


सीएलजी ने वाहनों को लगाए रिफ्लेक्टर 
गोहाना:
सामाजिक तालमेल समूह (सीएलजी) गोहाना ने मंगलवार को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महावीर चौक में 45 वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की। शहर थाना गोहाना के प्रभारी देवेंद्र कौशिक ने कमेटी के अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाए। उन्होंने कहा कि धुंध में सुरक्षित सफर में रिफ्लेक्टर काफी उपयोगी रहते हैं। चालकों को खुद इसकी पहल करनी चाहिए। वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगे होने चाहिएं। किसान ट्रालियों और बुग्गियों पर भी रिफ्लेक्टर लगवाएं। कमेटी के अध्यक्ष विकास जैन और महासचिव कुलदीप कौशिक ने कहा कि इस अभियान को एक सप्ताह तक जारी रखा जाएगा। कमेटी के सदस्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएंगे। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक हवा सिंह वर्मा, रामू रामपाल वाल्मीकि, अजय सैनी, संजय सैनी, सुशील मित्तल, दीपक मेहता, सुशील कुंडू, सरोज कुमारी, प्रो. शमशेर भंडेरी, धुलाराम, प्रमोद भारती मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National