Gohana : साइबर ठगों ने खाते से निकाले चार लाख रुपये

  1. Home
  2. HARYANA

Gohana : साइबर ठगों ने खाते से निकाले चार लाख रुपये

ko


साइबर ठगों ने खाते से निकाले चार लाख रुपये
गोहाना:
साइबर ठगों ने महिला के खाते से चार लाख रुपये निकाल लिए। महिला को तीन जनवरी को धोखाधड़ी का पता चला और बैंक अधिकारियों से संपर्क किया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
 गांव गढ़ी उजाले खां की सविता ने पुलिस को शिकायत दी कि गांव स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में खाता खुलवा रखा है। तीन जनवरी को उसे खाते से रुपये निकलवने का पता चला। खाते से 14 नवंबर से तीन जनवरी तक अलग-अलग समय पर 4,07800 रुपये निकाले गए। अधिकतर बार उसके खाते से 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। सविता ने इस संबंध में बैंक प्रबंधक से शिकायत की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस उसने बुधवार को शहर थाना गोहाना में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सविता के अनुसार उसने अपने खाते के समय में किसी को जानकारी नहीं दी थी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National