चुनाव होते ही फिर शुरू किया अतिक्रमण हटाना

  1. Home
  2. HARYANA

चुनाव होते ही फिर शुरू किया अतिक्रमण हटाना

Gohana

नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर से सामान किया जब्त


चुनाव होते ही फिर शुरू किया अतिक्रमण हटाना
-नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर से सामान किया जब्त
गोहाना : राजेंद्र कुमार 
 पंचायत चुनाव होते ही गोहाना नगर परिषद ने शहर में फिर से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने मंगलवार को तीन मार्गों पर अभियान चलाकर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त किया। कर्मचारी सामान ट्रैक्टर-ट्रालियों में डाल कर कार्यालय ले गए। अब जो दुकानदार सामान वापस लेने आएंगे उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
 गोहाना नगर परिषद के अधिकारी पिछले दिनों पंचायत चुनाव में व्यस्त थे। पंचायत चुनाव में नगर परिषद के अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई थी। इसके चलते अधिकारी शहर में अतिक्रमण की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे थे। दुकानदारों ने भी ढील मिलते ही दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर बेचना शुरू कर दिया था। कुछ दुकानदार दुकानों के सामने फुटपाथ पर रेहड़ी और फड़ भी लगवाते हैं। इन दिनों धान का सीजन चला हुआ है। अनाज मंडी में रोजाना एक हजार से अधिक किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में धान लेकर पहुंच रहे हैं। अतिक्रमण के चलते शहर में बार-बार जाम लग रहा था। मंगलवार को ईओ दीपक गोयल के निर्देश पर कर्मचारियों ने शहर में अतिक्रमण हटाया। कर्मचारियों ने सिविल रोड, जींद रोड, पुरानी अनाज मंडी, महावीर चौक के आसपास से दुकानों के बाहर से सामान जब्त किया। ईओ दीपक गोयल ने कहा कि जो दुकानदार अतिक्रमण करते हुए बार-बार पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National