घर में घुस कर हमला करने वालों को गोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में घुस कर धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफतार,न्यायालय में पेशकर लिया रिमांड पर
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने घर में घुस कर धारदार हथियार से हत्या करने की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी आशीष उर्फ आशु उर्फ टिंकू पुत्र आजाद, रोहित पुत्र राजबीर व प्रवीन उर्फ भंडारी पुत्र वीरेंदर तीनों निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 22 जनवरी को राजकुमार पुत्र रामनिवास निवासी आर्य नगर गोहाना, जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि आज दिनांक 22 जनवरी को समय करीब 01:30 AM पर 4-5 नामपता नामालूम व्यक्तियों ने मेरे घर मे घुसकर चाक़ू और छुरी से हम पर हमला कर दिया। जिसमे मेरे ताऊ के लङके विरेन्द्र पुत्र गजे सिंह की चाक़ू लगने से मौत हो गई। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना के प्रबंधक निरीक्षक देवेंदर कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों आशीष उर्फ आशु उर्फ टिंकू पुत्र आजाद, रोहित पुत्र राजबीर व प्रवीन उर्फ भंडारी पुत्र वीरेंदर तीनों निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।