हरियाणा वासियो के लिए अच्छी खबर

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा वासियो के लिए अच्छी खबर

हरियाणा वासियो के लिए अच्छी खबर


हरियाणा प्रदेश में धीरे-धीरे नए मरीजों की संख्या घट रही है। लगातार तीसरे दिन में नए मरीजों की संख्या कम होकर 11,277 पर पहुंची है। बुधवार की पॉजिटिविटी दर 17.38% रही। जो एक दिन पहले 24.78% थी। यानी बुधवार को 7.4% मरीज कम मिले हैं। प्रदेश के लिए दूसरी राहत की बात यह है लगातार दूसरे दिन नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा रही। एक दिन में 15,728 मरीजों ने कोरोना को हराया। अब तक 5,25,345 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे पएक्टिव मरीज घटकर 1,09,974 रह गए हैं। वहीं, बुधवार को प्रदेश के 15 ऐसे रहे जिनमें नए केसों की तुलना में ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा रहा। राज्य में अब तक कुल 6 लाख 41 हजार 573 पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि इनमें 6254 मरीजों की जान जा चुकी है। मौतों की बढ़ती हुई संख्या चिंता का विषय है। 24 घंटे में 173 मरीजों ने दम तोड़ा। वहीं, सरकार अभी ढील देने के मूड में नहीं है। गांवों में संक्रमण ज्यादा फैल गया है। इसलिए सरकार ने सभी जिलों के डीसी को आदेश दिए हैं कि गांवों में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ होगी। लंबे समय बाद गांव का भी कोई व्यक्ति लौटता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेट भी किया जाएगा। वहीं, केंद्र ने हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 257 एमटी से बढ़ाकर 282 एमटी कर दिया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National