Hisar: पांच दिन पहले की लव मैरिज, संदिग्ध हालात में हुई युवती की मौत, परिजनों ने लगाया ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

Hisar: पांच दिन पहले की लव मैरिज, संदिग्ध हालात में हुई युवती की मौत, परिजनों ने लगाया ......

Hisar: पांच दिन पहले की लव मैरिज, संदिग्ध हालात में हुई युवती की मौत, परिजनों ने लगाया ......


(K9 Media) 

शव का पोस्टमार्टम बुधवार को चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। परिजनों का आरोप है कि आरती की हत्या की गई है। हरियाणा के हिसार शहर के मॉडल टाउन में रहने वाली 20 साल की आरती को मंगलवार सुबह ससुरालजन नागरिक अस्पताल में मृत छोड़कर फरार हो गए। युवती ने पांच दिन पहले सिवानी के युवक से भिवानी में लव मैरिज की थी। पता चलने पर मृतका के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने मृतका के पति और ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा। नागरिक अस्पताल पहुंचे मनीराम नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पोती आरती शहर के एक कॉलेज में पढ़ती थी। 22 सितंबर को घर से निकली थी और वापस नहीं आई। हमें पता चला कि आरती ने उसी दिन सिवानी के रहने वाले सूरजमल के साथ भिवानी के एक ट्रस्ट में शादी कर ली है। इसके बाद हमारा आरती के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मंगलवार को हमें फोन कर आरती का शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा होने की सूचना दी। पता चलने पर यहां पहुंचे और आरती के शव को देखा तो उसके शरीर पर सूजन थी। जब इस बारे में अस्पताल स्टाफ से बातचीत की तो पता चला कि आरती का पति स्टाफ को यह बताकर भाग गए कि उसे बुखार था। उन्होंने कहा कि पति व अन्य ने साजिश के तहत आरती की हत्या की है। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी कृष्ण कुमार टीम समेत अस्पताल में पहुंचे और मृतका के परिजनों से बात की। परिजनों का आरोप है कि आरती की हत्या की गई है। शाम को थाने में मृतका के परिजनों के बयान दर्ज करवाए। आरती को पहले शहर के दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया था। उसे बुखार था। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में गुमशुदगी का केस पहले से दर्ज है। -कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी, अर्बन एस्टेट हिसार।

Around The Web

Uttar Pradesh

National