फेक लेटर हरयाणा पंचायत चुनाव में, पंचायतों के 3 वर्ष कार्यकाल की चिट्‌ठी वायरल ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

फेक लेटर हरयाणा पंचायत चुनाव में, पंचायतों के 3 वर्ष कार्यकाल की चिट्‌ठी वायरल ......

फेक लेटर हरयाणा पंचायत चुनाव में, पंचायतों के 3 वर्ष कार्यकाल की चिट्‌ठी वायरल ......


(K9 Media) हरियाणा के पंचायत चुनाव से जुड़ा फेक लेटर वायरल हो गया है। 2 दिनों से ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद का कार्यकाल 3 वर्ष किए जाने का एक लेटर वायरल हो रहा है। इस लेटर को राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) धनपत सिंह ने फेक बताया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व की तरह 5 वर्ष ही कार्यकाल रहेगा। राज्य के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

संविधान में संशोधन होना जरूरी

पंचायतों का कार्यकाल 3 वर्ष तक किए जाने के लिए संविधान में संशोधन किया जाना जरूरी है। राज्य चुनाव आयोग के सलाहकार परमल सिंह ने बताया कि जब तक संविधान में संशोधन नहीं होता तब तक पंचायतों का कार्यकाल 5 वर्ष तक ही रहेगा।

वायरल लेटर में 7 अक्टूबर का नोटिफिकेशन
हरियाणा चुनाव आयोग के वायरल लेटर में 7 अक्टूबर का नोटिफिकेशन दर्शाया गया है। इस लेटर में असिस्टेंट स्टेट इलैक्शन कमिश्नर के सिग्नेचर भी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद का कार्यकाल 3 वर्ष कर दिया गया है। हालांकि SEC ने इस फेक बताया है। 

शरारती तत्वों ने वायरल किया लेटर
SEC धनपत सिंह ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने राज्य निर्वाचन आयोग के नाम से यह फेक लेटर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस पत्र में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल को 3 वर्ष तक का बताया है। धनपत सिंह ने कहा कि आयोग यह स्पष्ट करना चाहता है कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष ही है।

तय समय पर ही होंगे चुनाव
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का चुनाव आयोग द्वारा घोषित तय तारीखों पर होगा। इसमें आयोग की तरफ से कोई फेरबदल नहीं किया गया है। सही जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://secharyana.gov.in से लोग ले सकते हैं।

लेटर वायरल करने वाले की तलाश
धनपत सिंह ने कहा कि आयोग के नाम से जारी किया गया फेक वायरल लेटर जारी करने वाले की तलाश की जा रही है। इस मामले में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। आयोग की तरफ से इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National