हरियाणा : कर्मचारी के यौन उत्पीड़न में हांसी के SDM ससपेंड; नए SDM की नियुक्ति

  1. Home
  2. HARYANA
  3. HISAR

हरियाणा : कर्मचारी के यौन उत्पीड़न में हांसी के SDM ससपेंड; नए SDM की नियुक्ति

hansi


हरियाणा में संविदा कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोपी एचसीएस अधिकारी व हांसी के SDM कुलभूषण बंसल को सरकार ने तुरंत प्रभाव से ससपेंड कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय मुख्य सचिव कार्यालय रहेगा। वह बिना आधिकारिक अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। हिसार के एचसीएस अधिकारी राजेश कौंथ को हांसी एसडीएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय की पसर्नल ब्रांच से आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले वीरवार को एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें बंसल पीड़ित को धमकाकर यौन उत्पीड़न कर रहा है। बंसल वीरवार को दिन में एक महीने की छुट्टी पर चले गए। उधर, पीड़ित संविदा कर्मचारी ने फतेहाबाद में मीडिया के सामने पूरे मामले का खुलासा किया। उसने अनुसूचित जाति आयोग के अलावा मानवाधिकार आयोग, सीएम विंडो, डीजीपी, आईजी हिसार रेंज, एसपी हिसार को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की है।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि कुलभूषण बंसल फतेहाबाद में तैनाती के दौरान किसी के मार्फत उसे मसाज के लिए बुलाता था और 200 रुपये देता था। छह महीने पहले बंसल का तबादला हांसी हो गया। इसके बाद भी वह पीड़ित को हिसार स्थित अपनी कोठी पर मसाज के लिए बुलाता रहा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ माह पहले बंसल ने कोठी के ड्राइवर रूम में यौन उत्पीड़न का दबाव बनाया। उसने मना किया तो पिस्तौल दिखाकर जान से मारने और नौकरी से हटवाने की धमकी दी। उसे जातिसूचक शब्द बोलकर प्रताड़ित किया।
पीड़ित ने कहा कि कुलभूषण बंसल ने उसे संविदा पर रखा था। वह अब भी कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के लिए करीब डेढ़ महीने पहले उसने यौन उत्पीड़न के लिए मजबूर करने का वीडियो भी बनाया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए विभागीय अधिकारी उस पर दबाव बना रहे हैं। उसने कहा कि वह अधिकारी पर कार्रवाई के लिए पुलिस को बयान देने को भी तैयार है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National