हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, चार चरणों में होंगे चुनाव, पहले चरण में...

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, चार चरणों में होंगे चुनाव, पहले चरण में...

हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, चार चरणों में होंगे चुनाव, पहले चरण में...


हरियाणा में पंचायत चुनाव 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जाएंगी।

DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) यशपाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित हिदायतें जारी की गई हैं। चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न करवाएं जाएंगे। पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव प्रथम एवं दूसरे चरण में होंगे। ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे।

मतदान किस तरीके से होगा इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। अति संवेदनशील इलाकों में मतदान प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि मतदान केंद्रों पर हिंसा, लूट, बूथ कैपचरिंग की घटना न हो।

मतदान पार्टी में 4 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी होंगे, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव करवाएं जा सकें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें निष्पक्षता से मतदान करवाना होगा।

DC यशपाल ने बताया मतदान केंद्रों की स्थापना करने से पहले उनकी पहचान भी की जाएगी, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे मतदान केंद्र मतगणना के लिए उचित हैं या नहीं। मतगणना के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी, जहां जरूरी होगा उन मतदान केंद्रों में बैरिकेड भी लगाएं जाएंगे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National