RTA की ताबड़तोड़ कार्रवाई: लाखों का जुर्माना, 33 वाहन इंपाउंड किए ज्यादातर गाड़ियों में सरकारी टीचर्स मिले

  1. Home
  2. HARYANA

RTA की ताबड़तोड़ कार्रवाई: लाखों का जुर्माना, 33 वाहन इंपाउंड किए ज्यादातर गाड़ियों में सरकारी टीचर्स मिले

RTA की ताबड़तोड़ कार्रवाई: लाखों का जुर्माना, 33 वाहन इंपाउंड किए ज्यादातर गाड़ियों में सरकारी टीचर्स मिले


(K9 Media) हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बुधवार को RTA की टीम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सवारियां ढोहने वाले 33 वाहनों को इंपाउंड करके लाखों रुपए का जुर्माना ठोका। पकड़ी गई ज्यादातर गाड़ियों में टीचर्स थे, जो रोजाना गुरुग्राम व मेवात ड्यूटी पर जाते है। टीचर्स की RTA की टीम के साथ कहासुनी भी हुई।

बुधवार सुबह MVO द्वारका प्रसाद, इंस्पेक्टर बलबीर और ASI गौरव के साथ RTA की टीम ने बस स्टैंड के आस पास मोर्चा संभाला। बस स्टैंड से वर्कशॉप तक RTA टीम ने प्राइवेट वाहनों की जांच की। करीब 2 घंटे में RTA की टीम ने प्राइवेट नंबरों की गाड़ियों में सवारियां बैठाने वाले 33 वाहनों को जब्त किया।

इंपाउंड की गई अधिकांश गाड़ियों में अध्यापक बैठे थे। इसमें महिला अध्यापक भी थीं। इंपाउंड वाहनों को वर्कशॉप में खड़ा किया गया। ड्यूटी पर पहुंचने में देरी के कारण कुछ अध्यापकों ने वर्कशॉप के गेट पर हंगामा भी किया। हंगामे को शांत कराने के लिए जब RTA टीम गेट पर पहुंची तो एक अध्यापक ने टीम में शामिल एक व्यक्ति की गिरेबान पर हाथ डाल दिया। चंडीगढ़। बुटरेला में मंगलवार की दोपहर एक घर के बाहर बने शौचालय के आगे किसी व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी कर दी। शौचालय में एक महिला गई थी। शौचालय का गेट न खुलने से वह परेशान हो गई। उसके बाद महिला ने आवाज लगाई और गेट खटखटाया। सड़क पर जा रहे लोगों ने सुना तो घर में लोगों को बताया। काफी कोशिश के बाद जब गाड़ी नहीं हटी तो पुलिस को फोन लगाया गया। क्रेन मशीन से आकर गाड़ी को हटाया गया।

बुटरेला में मकान नंबर- 28 में किराएदार रहते हैं। उनका शौचालय घर के बाहर बना है। गेट सड़क की ओर ही खुलता है। दोपहर में सुषमा नाम की महिला शौचालय में गई थी। तभी कोई गाड़ी वाला आकर शौचालय के गेट के सामने गाड़ी पार्क कर गया। महिला ने गेट खोला तो वह खुला नहीं। तब जाकर उसने आवाज लगाना शुरू की। पुलिस गाड़ी को टो करके ले गई।

Around The Web

Uttar Pradesh

National