डेलीवेज कर्मचारियों को मिलेंगी 12 अतिरिक्त छुट्टियां

  1. Home
  2. HARYANA

डेलीवेज कर्मचारियों को मिलेंगी 12 अतिरिक्त छुट्टियां

डेलीवेज कर्मचारियों को मिलेंगी 12 अतिरिक्त छुट्टियां


(K9 Media) चंडीगढ़। नगर निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा के साथ कर्मचारियों के संगठन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी। इसमें कई मांगों पर निर्णय लिया गया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण डेलीवेज कर्मचारियों को अतिरिक्त 12 छुट्टियों का फैसला है। नगर निगम में करीब 300 डेलीवेज कर्मचारी हैं। यह बैठक चार जुलाई को बैठक के फैसले पर विचार के लिए बुलाई गई थी। को-ऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि रिव्यू मीटिंग से पहले नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर कई फैसले लागू कर दिए गए थे। इनमें नगर निगम में ठेके पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को 15 छुट्टी देने के साथ रोड विंग के 41 वर्करों को नियमित किया गया। वहीं 21 मालियों को पदोन्नत कर हेड माली बनाया गया। दो ट्रेंड मेट को पदोन्नत कर इलेक्ट्रीशियन लगाया गया। राकेश कुमार ने बताया कि डेलीवेज वर्कर के नियमित करने की प्रोबेशन अवधि तीन वर्ष को कम कर एक साल किया गया है। कर्मचारियों का बीमा करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, मुख्य संरक्षक श्याम लाल घावरी के अलावा सुरेश कुमार, अनिल कुमार, नरेश कुमार शामिल हुए।

आज की बैठक में लिए गए फैसले
डेलीवेज कर्मचारियों को भी अब साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी। ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को डीसी रेट के एरियर दिलवाने के लिए पत्र लिखा जाएगा। ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों और डेलीवेज कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन दिया जाएगा। जिन कैटेगरी में डीसी रेट नहीं बढ़े हैं उनका ग्रेड पे डीसी कार्यालय भेजा जाएगा। इसमें पंप हाउस आपरेटर, हैवी ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर आदि शामिल हैं। जीपीएफ की स्टेटमेंट मैन्युअली तैयार की जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National