सहकारी बैंक आपके द्वार का 25वां कार्यक्रम गांव नूना माजरा में सम्पन्न

  1. Home
  2. HARYANA

सहकारी बैंक आपके द्वार का 25वां कार्यक्रम गांव नूना माजरा में सम्पन्न

सहकारी बैंक आपके द्वार का 25वां कार्यक्रम गांव नूना माजरा में सम्पन्न


(K9 Media) 07 सितम्बर 2022। स्थानीय गांव नूना माजरा स्थित पाना कम्बोसिया पाना की चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 25वें कार्यक्रम का आयोजन ग्रामिणों द्वारा आयोजित किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में पहुंचनें पर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का पुष्प मालाओं, चुंदड़ी व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। 

चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने उपस्थित ग्रामिणों को उनकी शक्ति का अहसास करवाते हुए समाज का महत्वपूर्ण व सबसे अधिक कार्यशील वर्ग बताया। उन्होनें बताया कि महिलाओं में कुछ जन्मजात गुण सहनशक्ति, ईच्छाशक्ति, लग्नशीलता, अपने काम के प्रति समर्पण व ईमानदारी आदि पाए जाते हैं। आज के परिपेक्ष में इन गुणों के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होनें कहा कि सहकारी क्षेत्र में महिलाओें के लिए अपार सम्भावनाएं हैं जिनके माध्यम से महिलाएं आगे बढकर आर्थिक, समाजिक व राजनैतिक तौर पर और अधिक सशक्त होकर एक आत्मनिर्भर व मजबूत भारत निर्माण में सहभागी बन सकती  है। एक महिला के सशक्तीकरण का अर्थ है पूरे परिवार व देश का सशक्तिकरण। उन्होनें जागरुक व सशक्त नारी को उज्जवल भारत की एक मजबूत ईकाई बताया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होनें महिलाओें कों आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि महिला व पुरुषों के बीच की असमानता अनेेक समस्याओं को जन्म देती है। इसलिए सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानना होगा। भारत सरकार व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान सोच बदलकर कुरुतियों कों हटाकर संवैधानिक कानूनी प्रावधानोें में बदलाव लाना होगा ताकि ‘यत्र नारेस्तु पूजयंते रमन्ते तत्र देवता’ श्लोक को चरितार्थ किया जा सके।  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा ओ.टी.एस स्कीम चलाई गई है इस स्कीम के तहत सहकारी बैंक द्वारा जिन्होनें ऋण ले रखा था व किसी कारणवश अपना ऋण समय पर न भर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए थे अब वे अतिदेय ऋणि केवल 6 प्रतिशत ब्याज सहित अपनी पूंजी एकमुश्त जमा करवाकर सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऋण से मुक्त हो सकते हैं। बतौर प्रथम महिला चेयरपर्सन नीलम अहलावत जिलेभर के प्रत्येक वर्ग के मध्य पहुंचकर सहकारिता के साथ-साथ हयिाणा सरकार की भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होनें पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाई गई हरियाणा सरकार की ओ.टी.एस. स्कीम का प्रचार-प्रसार कर रहीं है तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 से जुड़ने के लाभ बता रहीं है। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जाएगी। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।  केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से जिन्होंने सीधे तौर पर ऋण ले रखा था और वो किसी कारण से भरने में असमर्थ रहे थे जिसके कारण वे डिफॉल्टर हो गए थे उनके लिए केवल 6 प्रतिशत ब्याज सहित एकमुश्त अदा करके योजना का लाभ उठाएं।  

 इस अवसर पर वाईस चेयरमैन दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 राजबीर देशवाल तलाव,  निदेशक रणबीर दलाल, सरपंच मंजीत, राजेश काला, देवेन्द्र, उपेन्द्र, बलजीत, प्रदीप, सचिन, मोनू, विरेन्द्र, शीलम, मंजू, गोमती, सावित्री, शशीबाला, धनपती, प्रेमलता, भावना, भागवंती, एवं संतोष  आदि मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National