जींद रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

जींद रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

जींद रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत


(K9 Media) जींद-रोहतक रोड पर हर्बल पार्क के सामने सोमवार सुबह तेज गति से जा रहे ट्रक चालक ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें एक कार चालक ने पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो युवक संदीप व सोनू चिड़ी व अजय लाखनमाजरा गांव का रहने वाला है। तीनों की उम्र 22 साल है, जो रोहतक में बाइक मिस्त्री का कार्य करते थे।

पुलिस के मुताबिक चिड़ी गांव निवासी जीतराम ने बताया कि उसका लड़का संदीप अपने गांव के ही युवक सोनू व लाखनमाजरा निवासी अजय के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतक जा रहा था। बाइक सोनू चला रहा था। टिटौली पुलिस चौकी से एक किलोमीटर आगे रोहतक की तरफ हर्बल पार्क के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में संदीप, सोनू व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक साइड में गिर गई। सूचना पाकर टिटौली चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर आए और एक कार चालक की मदद से उन्हें पीजीआई में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज किया है।

सोनू चला रहा था बाइक, संदीप की है दुकान
परिजनों ने बताया कि संदीप व सोनू का मकान चिड़ी गांव में आसपास है। संदीप की जींद चौक पर बाइक मरम्मत की दुकान है, वहीं सोनू दूसरी दुकान पर काम करता था। इसके अलावा अजय अपने दोस्त संदीप की दुकान पर काम सीखता था। तीनों की उम्र 21 से 22 साल के बीच में है। संदीप तीनों भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि सोनू का एक भाई व एक बहन है। अजय के भी तीन भाई हैं।
वर्जन-
रोहतक जींद मार्ग को फोरलेन करने का कार्य चल रहा है। जहां हादसा हुआ, वहां निर्माण कार्य के चलते रास्ता वनवे है। ट्रक रोहतक की तरफ से जींद जा रहा था। सामने से बाइक आ गई, जिस पर सवार तीन युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- एसआई परमजीत सिंह, प्रभारी टिटौली चौकी पुलिस
बाक्स-
2012 से शुरू हुआ था एनएच 71 को फोरलेन करने का काम, अब तक अधूरा
रोहतक से जींद की पंजाब से लगती सीमा तक जाने वाले एनएच 71 को फोरलेन बनाने का 2012 में काम शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट का उद्घाटन तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। काम की गति धीमी रहने के कारण एचएचएआई ने निर्माण एजेंसी पर जुर्माना लगा दिया। कंपनी हाईकोर्ट में चली गई। बाद में एनएचएआई को नए सिरे से टेंडर जारी करना पड़ा। 2019 में नए सिरे से काम शुरू हुआ, जो 2022 में भी चल रहा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National