नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति निभा रही है अग्रणी भुमिका

  1. Home
  2. HARYANA

नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति निभा रही है अग्रणी भुमिका

नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति निभा रही है अग्रणी भुमिका


(K9 Media) 03 सितम्बर 2022, दुल्हेड़ा। स्थानीय गांव दुल्हेड़ा स्थित पाना धारशान की चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 24वें कार्यक्रम का आयोजन ग्रामिणों द्वारा आयोजित किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में पहुंचनें पर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का पुष्प मालाओं, चुंदड़ी व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए नीलम अहलावत कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गुड गवर्नेंस  मॉडल ने महिलाओं के लिए अवसर प्रदान किया वैसे ही  नारी शक्ति राष्ट्र निर्माण में जुट गई। 21वीं सदी के आत्मनिर्भर भारत की नारी शिक्षित है और सशक्त है। बस उसे अवसर की दरकार थी और जैसे ही उसे हर क्षेत्र में अवसर मिला वह वैसे ही नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना शुरू कर दिया। सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका-प्रयास आदरणीय प्रधानमंत्री जी के इस मार्गदर्शक सिद्धांत को अपना  मूल मंत्र  बनाकर नारी शक्ति हर क्षेत्र में सक्रियता से सहभागिता कर रही है। आर्थिक सशक्तिकरण के साथ महिलाएं अपने अपने परिवारों सहित अपने समुदाय में प्रभावी भूमिका में हैं। नारी सशक्तिकरण के लिए आदरणीय मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिबद्धता उनकी अनेकानेक योजनाओं में स्पष्ट दिखाई दे रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में देश का वातावरण महिलाओं के लिए और अधिक संवेदनशील एवम समावेशी होगा। नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति की अग्रणी भूमिका रहने वाली है। एक और जहां नई योजनाएं आईं तो वहीं पुरानी योजनाओं को सुधारा गया है। आंकड़ों की नजर से देखें तो आशा की हजार किरणें फूटती हैं। जनधन में  56 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता से बैंकिंग सेवाओं से वंचित 23 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ सकी। स्टैंड-अप-इंडिया में 81 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं है। मुद्रा ऋण में 71 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 37 प्रतिशत एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 27 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं है। इन योजनाओं ने महिलाओं को स्वाभिमान से खड़ा होना सिखाया है। एक महिला के सशक्तिकरण से सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, एक परिवार का  नहीं, एक समाज का नहीं, वरन सम्पूर्ण राष्ट्र का सशक्तिकरण होता है। सशक्त नारी समर्थ भारत अंत में भारत की नारी शक्ति की ओर से इतना ही... अभी ना पूछो कि हमारी मंजिल कहाँ हैं, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारेंगे हौंसला उम्र भर, ये हमने  किसी से नहीं खुद से वादा किया है। उन्होनें कहा कि उन्होनें आगे बताया कि प्रत्येक अंतिम व वंचित व्यक्ति को सहकारी बैंक से जोड़ने की मुहिम जारी है। सहकारी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता पैदा हुई है और लोग सहकारी बैंक से जुड़कर इसका फायदा उठा रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा ओ.टी.एस स्कीम चलाई गई है इस स्कीम के तहत सहकारी बैंक द्वारा जिन्होनें ऋण ले रखा था व किसी कारणवश अपना ऋण समय पर न भर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए थे अब वे अतिदेय ऋणि केवल 6 प्रतिशत ब्याज सहित अपनी पूंजी एकमुश्त जमा करवाकर सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऋण से मुक्त हो सकते हैं। बतौर प्रथम महिला चेयरपर्सन नीलम अहलावत जिलेभर के प्रत्येक वर्ग के मध्य पहुंचकर सहकारिता के साथ-साथ हयिाणा सरकार की भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होनें पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाई गई हरियाणा सरकार की ओ.टी.एस. स्कीम का प्रचार-प्रसार कर रहीं है तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 से जुड़ने के लाभ बता रहीं है। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जाएगी। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।  केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से जिन्होंने सीधे तौर पर ऋण ले रखा था और वो किसी कारण से भरने में असमर्थ रहे थे जिसके कारण वे डिफॉल्टर हो गए थे उनके लिए केवल 6 प्रतिशत ब्याज सहित एकमुश्त अदा करके योजना का लाभ उठाएं। 

नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति निभा रही है अग्रणी भुमिका

 इस अवसर पर वाईस चेयरमैन दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 राजबीर देशवाल तलाव, सरपंच संजय शर्मा, रामफल नम्बरदार, ब्लॉक समिति सदस्य चंदूराम, अत्तर सिंह, राधेश्याम, जयभगवान, जगबीर, मोनू प्रधान, जसबीर, धर्मसिंह, मा0 सुगन, राज माडिया, पूर्व सरपंच रामकरण, रामनिवास, ज्ञानीराम, जय, पैक्स चेयरमैन सुखबीर, वाइस चैयरमैन, रणबीर, नरेश सोलंकी, प्रधान आशा वर्कर कविता देवी, सुमन देवी, सलीम, मनीषा, राजबाला, पिंकी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National