Haryana roadways: महिलाओं के लिए की ये खास सुविधा, देश का पहला राज्य होगा हरियाणा

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana roadways: महिलाओं के लिए की ये खास सुविधा, देश का पहला राज्य होगा हरियाणा

Haryana roadways: महिलाओं के लिए की ये खास सुविधा, देश का पहला राज्य होगा हरियाणा


(K9 Media) हरियाणा परिवहन डिपो अब धीरे धीरे कमाई के मामले में ऊपर की ओर बढने लगे हैं। हालांकि प्रदेश भर में सबसे अधिक कमाई देने वाले हरियाणा रोडवेज के डिपो में चंडीगढ का नंबर सबसे ऊपर आता है। मगर अब राज्य के बाकि परिवहन डिपो भी कमाई को लेकर इतने गंभीर हैं कि वह अपने डिपो का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ाने लगे हैं। फिलहाल तक चंडीगढ़ के बाद अव्वल डिपो में पानीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, दिल्ली और पलवल का नाम ऊपर है। इनके बाद अंबाला, सिरसा, यमुनानगर, रोहतक, कैथल, करनाल, रेवाडी, नारनौल, पंचकूला व हिसार का नंबर आता है। मगर अब राज्य का जींद डिपो भी तेजी से अपनी कमाई के नए रिकार्ड बना रहा है। पहले जींद डिपो का नंबर कमाई के मामले में जहां 22 वें स्थान पर था, वहीं अब इसका नंबर 17 वां हो गया है। इसके बाद अब राज्य में भिवानी, सोनीपत, नूंह, चरखी दादरी, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र और झज्जर का नंबर आता है। जींद में हाल ही में नए बस स्टैंड का भी निर्माण हुआ है, जहां से बसों का संचालन आंरभ कर दिया गया है। महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जानी चाहिए। मंत्री के निर्देश पर ही जींद बस डिपो में एक शानदार कार्य भी किया गया है, जिसमें छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। इस सुविधा से उन महिलाओं को खासी राहत मिली है, जोकि अपने छोटे बच्चों के साथ हरियाणा रोडवेज में सफर करने के लिए बस स्टैंड पर जाती थी। पंरतु अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए उन्हें खुले में ही बैठना पड़ता था, इससे उन्हें खासी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता था।

पंरतु नवनिर्मित जींद बस स्टैंड पर अब इन महिलाओं के लिए बनाए गए अलग कमरे से उन्हें काफी सुविधा महसूस होने लगी है। बताया गया है कि जल्द ही राज्य के अन्य बस स्टैंड पर भी ऐसी ही सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जींद में पार्किंग की अलग हुई व्यवस्था माना जा रहा है कि जिस तेजी से हरियाणा रोडवेज अपने यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, उसी तेजी से प्रदेश के परिवहन विभाग की कमाई में भी बढोत्तरी हो रही है। इसका ताजा उदाहरण जींद बस डिपो है, जोकि अब अपनी कमाई के मामले में 22 से नंबर 17 पर पहुंच गया है। जींद में बनाए गए बस स्टैंड में यात्रियों को छोडऩे के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इससे जहां लोगों को बढिय़ा सुविधा मिलेगी, वहीं वाहनों के चोरी होने की घटनाएं भी घटित नहीं होंगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National