प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

  1. Home
  2. HARYANA

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन


(K9 Media) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्त्वाधान में दिनांक 7 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक चलने वाले तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय गणित-विज्ञान महोत्सव का समापन आज विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ।

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल बड़ौली (विधायक, हल्का राई (सोनीपत) एवं महामंत्री, भाजपा हरियाणा), मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर प्रमोद कुमार भारद्वाज (कुलसचिव, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी), मा. रवीन्द्र सक्सेना (प्रांत व्यवस्था प्रमुख), श्री राम कँुवार गर्ग (पूर्व अध्यक्ष प्रबंध समिति गीता विद्या मंदिर, गोहाना), प्रो. शमशेर भण्डेरी (राजकीय महाविद्यालय, बड़ौता), श्री सुभाष (सेवा शिक्षा संयोजक विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र), श्री संजय सोनी (संकुल प्रमुख एवं प्राचार्य शिक्षा भारती रोहतक), श्री रामधारी जिंदल (पूर्व प्रधान, अनाज मंडी, गोहाना), श्री सुशील बंसल (प्राचार्य राजकीय व. मा. विद्यालय, गोहाना) एवं नगर के अनेक गणमान्य शिक्षाविद् एवं मीडिया कर्मियों की गरिमयी उपस्थिति रही।

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि विद्या भारती प्राचीनतम एवं नवीन शिक्षा पद्धति को संतुलित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के कार्य में अनवरत अग्रसर है। आधुनिक विज्ञान एवं हमारी संस्कृति एक दूसरे की पूरक रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

इस महोत्सव में चार विषय - विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान एवं संगणक से संबंधित प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। जिनमंे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में संगणक प्रश्न मंच में किशोर वर्ग में हिमांशी, जतिन, तनिष्क, विज्ञान पत्र वाचन में तरुण वर्ग से तुषार, विज्ञान प्रयोगात्मक किशोर वर्ग में आयुषी, बाल वर्ग में वंशिका, तरुण वर्ग में हर्षित, गणित प्रदर्श तरुण वर्ग में अनुराग, संगणक प्रदर्श किशोर वर्ग में भुवि व अंकुश मोर, बाल वर्ग में सक्षम व सुहानी, विज्ञान प्रदर्श के शिशु वर्ग में अरनव, विज्ञान प्रश्नमंच शिशु वर्ग में आयान, रवि, प्रियांशी, संस्कृति बोध कथा-कथन शिशु वर्ग में शैली, संस्कृति बोध प्रश्न मंच में ऐंजल, तेजस, अर्चित रहे। 

प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं ट्राॅफी के साथ सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 21 से 23 अक्तूबर नाभा (पंजाब) में जाएँगे।

प्रांतीय गणित-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव का समापन

कार्यक्रम के संयोजन में प्रांतीय संयोजक श्री शेषपाल (प्रांत शैक्षिक प्रमुख), श्री अनिल कुलश्रेष्ठ (क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख) एवं विद्यालय के सभी आचार्य भैया/बहनों की भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक दल में रा. व. मा. विद्यालय हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों से श्रीमती ऋतु हुड्डा (प्रवक्ता फिजिक्स), श्री विकास डागर (प्रवक्ता फिजिक्स), डाॅ. बंसीराम गौड़, श्रीमती मीनू गोयल, डाॅ. सरिता भारद्वाज (प्रवक्ता केमिस्ट्री), श्री रोहताश भट्टी, प्राचार्य उद्यम सिंह, प्राचार्य सुरेश वर्मा, श्री तिलक वर्मा (प्रवक्ता फिजिक्स) एवं अन्य प्रांतीय विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।       

विद्यालय के अध्यक्ष श्री परमानंद एवं प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार ने उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National