किसानों के लिए जरुरी खबर, धान खरीद पर हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

हरियाणा के किसानों के लिए बेहद अहम खबर है। प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि जो धान मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर नहीं खरीदा जाता, जैसे बासमती व डुप्लीकेट बासमती, उस पर 4 फीसदी मार्केट फीस की जगह अब सीधा 100 रुपए प्रति क्विंटल फीस लगेगी। इसमें से 50 रुपए मंडी बोर्ड और 50 रुपए हरियाणा ग्रामीण विकास फंड में जमा किए जाएंगे।
बता दें कि हरियाणा में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगी। लगभग 400 से अधिक मंडियों में फसल खरीद की जाएगी। इस बार खरीद का लक्ष्य 55 लाख MT रखा गया है।
सरकार ने तय किया है कि धान मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर नहीं खरीदा जाता, जैसे बासमती व डुप्लीकेट बासमती, उस पर 4 फीसदी मार्केट फीस की जगह अब सीधा 100 रुपए प्रति क्विंटल फीस लगेगी। इसमें से 50 रुपए मंडी बोर्ड और 50 रुपए हरियाणा ग्रामीण विकास फंड में जमा किए जाएंगे।