खरखौदा: बस चालकों से मारपीट कर रूपये छीनने की घटना में आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने दो बस चालकों से मारपीट कर रूपये छीनने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी काली उर्फ करमजीत पुत्र प्रताप निवासी रोहणा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 09 सितम्बर को दीन मोहमद पुत्र अम्माद निवासी हापुड़ UP ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि काली दहिया व प्रिंस ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर अपनी स्कार्पियो गाड़ी हमारी दो बसों के आगे अड़ा कर मेरे व दुसरे ड्राईवर के साथ मारपीट कर मेरी जेब से 22 हजार रू निकाल लिए हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना खरखौदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त SI धर्मपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी काली उर्फ करमजीत पुत्र प्रताप निवासी रोहणा को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।