Rewari: क्यों दो बेटों ने निगला जहर, अंतिम संस्कार से आते ही पिता ने भी लगाया फंदा

(K9 Media)
बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद घर लौटते समय पिता ने रास्ते में पायजामे से फंदा लगा लिया। एक बेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव राजगढ़ में सोमवार मध्य रात्रि दो सगे भाइयों ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। इनमें से भाई 22 वर्षीय कलम और दूसरा 14 वर्षीय जतिन हैं। जहरीला पदार्थ निगलने से छोटे भाई जतिन की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि कमल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं छोटे बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए जब परिजन लौट रहे थे बीच रास्ते में पिता सुभाष (45) रुक गया और पेड़ के सहारे पायजामे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी।
जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर कलह हो गई थी जिसके चलते दोनों भाइयों ने जहरीला पदार्थ निकल लिया। हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती करवाया गया। जहां पर मंगलवार को छोटे भाई जतिन की मौत हो गई, जबकि उसके बड़े भाई की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
जतिन गांव के ही सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस सुभाष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच के दौरान पता चला कि उक्त सभी शराब पीने के आदी थे। इसकी वजह से कलह थी। सुभाष का शव अस्पताल में रखवा दिया है। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।