हरियाणाः घर में सो रही मां के साथ बेटे ने पार की हैवानियत की हद...

हरियाणा के जींद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने घर में सो रही मां के साथ ऐसी हैवानियत की, जिसे जानकार आपकी रूंह कांप उठेगी। घटना उझाना गांव की है, जहां घरेलू कलह के चलते एक शख्स ने अपनी बुजुर्ग मां पर खाट की बाही से तबाड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम शांति देवी उम्र 64 साल था। वह अपने बेटे संजीव ऊर्फ काला के साथ रहती थी। शुक्रवार को दोपहर बाद संजीव उर्फ काला ने खाट की बाही से ताबड़ तोड़ वार कर अपनी मां शांति देवी की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह चारपाई पर सोई हुई थी।
घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी थाना प्रभारी सुखबीर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सामान्य अस्पताल भिजवाया। मृतक महिला के जेठ की शिकायत पर फरार बेटे संजीव ऊर्फ काला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।