Haryana roadways: रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने बनाई SIT

(K9 Media) सोनीपत के रोडरेज में बस चालक की थार जीप से कुचलकर हत्या के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर साझा मोर्चा के आह्वान पर कर्मियों ने गुरुवार तड़के 4 बजे से बसों का चक्का जाम कर दिया है। कर्मी सोनीपत रोडवेज बस डिपो के गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं। डिपो से कोई बस नहीं गई है।
अन्य डिपो से पहुंची इक्का-दुक्का बसों को भी सोनीपत बस डिपो में रोक लिया गया है। रोडवेज कर्मियों के चक्का जाम से यात्रियों को परेशानी हो रही है। साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रोडरेज में जीप से कुचलकर बस चालक जगबीर सिंह की हत्या के मामले में जीप सवारों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया।
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को आश्वासन दिया था कि 24 घंटे में जीप सवारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के आश्वासन पर बस अड्डे पर लगाया ताला भी खोल दिया था। पुलिस अब तक जीप सवारों की पहचान करना तो दूर जीप का भी पता नहीं लगा पाई है। पुलिस की ढुलमुल कार्यप्रणाली को देखते हुए वीरवार तड़के 4 बजे से चक्का जाम किया गया है। साथ ही उनका कहना है कि अगर आवश्यकता हुई तो वह रोडवेज महानिदेशक से मिलने के लिए भी जाएंगे।
सोनीपत डिपो में रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा से रामपत, संयोजक मनजीत पहल, रोडवेज वर्कर्स यूनियन इंटक से संदीप मलिक, हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन एसके से नवीन राणा, संजय, सुरेंद्र, रोशन आदि मौजूद हैं। वह जगबीर की हत्या में थार सवारों की गिरफ्तारी व चालक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। सोनीपत रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन व टीएम संजय मौके पर मौजूद है। पुलिस बल को भी लगाया गया गया है। सोनीपत रोडवेज डिपो से कोई बस बाहर नहीं गई है।
जगबीर हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित
सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि जगबीर हत्याकांड मामले में डीएसपी विपिन कादियान के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। टीम में पांच इंस्पेक्टर शामिल हैं। थार गाड़ी की सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। सोनीपत पुलिस की 20 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। इसके अलावा थार गाड़ी की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस व महेंद्रा कंपनी से संपर्क किया गया है। दिल्ली नंबर की 4 हजार गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। हमारी टीमें घर घर जाकर थार गाड़ियों को चेक करने में जुटी हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे 44 पर ढाबों की सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है। मृतक जगबीर के बेटे संदीप ने आत्महत्या कर ली थी, उसके पोस्टमार्टम व दाह संस्कार के लिए परिजनों से बातचीत की जा रही है।
वहीं अब पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और पुलिस प्रशासन और सरकार को घेरा। सुरेंद्र पवार ने परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाते हमारी मांग है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो।
जींद में एक भी बस नहीं चली