घड़वाल में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

परिजनों के आने से पहले ही कर दिया था अंतिम संस्कार
पत्नी की हत्या करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने पत्नी की हत्या करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दिनेश पुत्र राममेहर निवासी घढ़वाल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 14 जनवरी को रामनिवास पुत्र प्रताप निवासी पहरावर जिला रोहतक ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि मेरी सबसे छोटी लडकी जिसका नाम सोनाली है। सोनाली की शादी दिनेश पुत्र राममेहर निवासी घङवाल जिला सोनीपत के साथ हुई थी जिसके पास 2 लङकिया है बङी का नाम वंशिका उमर 8 साल व छोटी का वंशी उमर 6 साल है। मेरी लड़की सोनाली व उसके पति दिनेश का आपस मे मन मुटाव रहता था। जो दिनेश मेरी बेटी सोनाली के साथ मारपीट करता था इस सम्बन्ध मे सोनाली ने दिनेश के खिलाफ नन्दनगरी महिला अपराध शाखा, दिल्ली व उसमानपुर थाने मे भी शिकायत दी थी। दिनांक 05 जनवरी को घङवाल से करीब एक बजे मेरे पास समाचार आया कि सोनाली की मृत्यू हो गई है मैने पूछा दाह संस्कार किस समय दिया जाएगा। जो उन्होने कहा कि दाह संस्कार तो हमने कर दिया है। तो मैने कहा कि दाह संस्कार करने से पहले हमें बताना चाहिए था अब क्या बता रहे हो। उनकी इस बात से मुझे शक है कि मेरी बेटी सोनाली की हत्या उसके पति दिनेश पुत्र राममेहर निवासी घङवाल ने की है उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI हरिंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी दिनेश पुत्र राममेहर निवासी घढ़वाल को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।