हरियाणा: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7 युवकों से ठगे 56 लाख
K9 Media
जींद: हरियाणा के जींद से स्थानीय अदालतों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों द्वारा सात युवकों से 56 लाख रुपये ठगे जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, राम कालोनी के रहने वाले कंवरभान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात पवन सालवन नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसने उसे हरियाणा की स्थानीय अदालत में नौकरी लगवाने की बात कही और प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए आठ लाख रुपये मांगे।शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसने अपने दो बेटों, पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों तथा तीन अन्य जानकारों को नौकरी दिलवाने की बात की, जिससे आरोपी ने सभी से कुल 56 लाख रुपये ऐंठ लिये| शिकायतकर्ता ने बताया कि कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद आरोपी ने फरवरी 2020 में उन्हें एक अन्य व्यक्ति विशाल से मिलाया और कहा कि उच्च न्यायालय सख्त हो चुका है और अब वह सभी को रेलवे में लगवाएगा।पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सभी अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए और उनका मेडिकल भी दिल्ली में करवाया लेकिन नौकरी नहीं मिली।कंवरभान की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।