जींद: शहर के अंदर से बस चलाने की मांग पर छात्रों ने बस अड्डा पर जड़ा ताला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

जींद: शहर के अंदर से बस चलाने की मांग पर छात्रों ने बस अड्डा पर जड़ा ताला

जींद: शहर के अंदर से बस चलाने की मांग पर छात्रों ने बस अड्डा पर जड़ा ताला


(K9 Media) 

महाप्रबंधक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सभी बसों को शहर के अंदर से गुजारा जाएगा और छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस पर छात्र शांत हुए और बस अड्डा का मुख्य गेट खोलने पर राजी हो गए। लगभग डेढ़ घंटा तक छात्रों के प्रदर्शन के चलते बसों का परिचालन भी बंद रहा।

जींद के अंदर से रोडवेज बसों को चलाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह छात्रों ने गांव पांडू पिंडारा स्थित नए बस अड्डा गेट पर ताला लगा दिया और रोडवेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना है कि बसों के शहर के अंदर से न गुजारे जाने से उन पर किराए की दोहरी मार पड़ रही है। छात्रों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों की डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक से बातचीत करवाई। 

रोडवेज महाप्रबंधक ने एलान किया कि अब सभी बसें शहर के अंदर से गुजारी जाएंगी। इसके बाद शांत हो गए। लगभग डेढ़ घंटे तक बसों का परिचालन बंद रहा। बाद में छात्रों को सिटी बसों के सहारे उनके शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाया गया और प्रशासन ने राहत की सांस ली। रोडवेज बसों के शहर से न गुजरने के चलते गुरुवार सुबह छात्र लामबंद होकर जींद बस अड्डा पर पहुंचे और मुख्य गेट को बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। 

छात्रों का कहना है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और उनके शिक्षण संस्थान शहर के अंदर गोहाना रोड पर हैं। इसके अलावा जितने भी कोचिंग सेंटर है वह भी शहर में ही स्थित है। रोडवेज बस शहर के अंदर से नहीं जा रही हैं जिसके चलते वह बस अड्डे पर उतर जाते हैं और उन्हें 20 रुपये किराया देकर ऑटो से अपने शिक्षण संस्थानों तक जाना पड़ता है। इसके चलते उन्हें किराये की दोहरी मार पड़ रही है। 

छात्रों ने मांग की है कि सभी बसों को शहर के अंदर से गुजारा जाए ताकि उन्हें ऑटो का अतिरिक्त किराया ना देना पड़े। छात्रों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास मौके पर पहुंचे और छात्रों की रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक से बातचीत करवाई। महाप्रबंधक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सभी बसों को शहर के अंदर से गुजारा जाएगा और छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस पर छात्र शांत हुए और बस अड्डा का मुख्य गेट खोलने पर राजी हो गए। लगभग डेढ़ घंटा तक छात्रों के प्रदर्शन के चलते बसों का परिचालन भी बंद रहा। बाद में सभी छात्रों को सिटी बसों के सहारे उनके शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National