Jind: चलती गाड़ी बनी आग का गोला , जिंदा जला 25 ..........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. JIND

Jind: चलती गाड़ी बनी आग का गोला , जिंदा जला 25 ..........

Jind: चलती गाड़ी बनी आग का गोला , जिंदा जला 25 ..........


(K9 Media) 

मृतक के पिता जगबीर ने बताया कि वह रिश्तेदारी में मौत होने के चलते बाहर गए हुए थे। मंगलवार को अजय के मामा और अन्य रिश्तेदार आए हुए थे। इनको अजय जींद बस अड्डा पर छोड़ने गया था। अब यह समझ में नहीं आ रही कि आखिर अजय गाड़ी लेकर गांव बिरोली के पास कैसे गया। 

जींद के गांव बिरोली के निकट जींद-रोहतक बाईपास पर मंगलवार दोपहर बाद एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। इसमें चालक जिंदा जल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गाड़ी के नंबरों से उसकी पहचान हो पाई। मृतक युवक हिसार जिले के गांव भकलाना निवासी 25 वर्षीय अजय है। अजय फिलहाल अपने परिवार के साथ अर्बन इस्टेट कॉलोनी जींद में रहता है।

जींद-रोहतक बाईपास पर बिरोली गांव के पास मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात के चलते एक ब्रेजा गाड़ी में आग लग गई। इसमें चालक जिंदा जल गया। आग लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। जब पुलिस ने चालक सीट पर झांककर देखा तो वहां मानव अवशेष पड़े हुए थे। आग के कारण शरीर के ज्यादातर अंग जल चुके थे। गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव भकलाना निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। 

मृतक के पिता जगबीर ने बताया कि वह रिश्तेदारी में मौत होने के चलते बाहर गए हुए थे। मंगलवार को अजय के मामा और अन्य रिश्तेदार आए हुए थे। इनको अजय जींद बस अड्डा पर छोड़ने गया था। अब यह समझ में नहीं आ रही कि आखिर अजय गाड़ी लेकर गांव बिरोली के पास कैसे गया। मृतक की गाड़ी साइड में खड़ी हुई थी और गाड़ी को हैंडब्रेक लगाया गया था। लोगों ने गाड़ी को जलते हुए भी देखा लेकिन आग बुझाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। मृतक परिवार का इकलौता लड़का था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। शरीर के नाम पर केवल अवशेष ही बचे थे। गाड़ी नंबरों के आधार पर मृतक की शिनाख्त संभव हो पाई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National