जवान सोमवीर की विदाई: भाई ने दी मुखाग्नि, माता-पिता ने माथा चूमा, शहीद के नाम पर गांव में बनेगा पार्क -

  1. Home
  2. HARYANA

जवान सोमवीर की विदाई: भाई ने दी मुखाग्नि, माता-पिता ने माथा चूमा, शहीद के नाम पर गांव में बनेगा पार्क -

somvir


सिक्किम हादसे में शहीद हुए हरियाणा के हिसार के सोमवीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पंचायत ने शहीद के नाम पर गांव की आधा एकड़ जगह पर पार्क बनाने की घोषणा की।

somvir hisar

 

इससे पहले रविवार सुबह लांधडी टोल पर जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा। यहां से सुबह 10 बजे ग्रामीण और सेना के जवान सोमवीर की पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गांव लेकर पहुंचे। लोगों का उमड़ा जनसैलाब
अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे गांव के बाहर उनके ढाणी पर पहुंची। शहीद की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। क्षेत्रवासियों ने शहीद सोमवीर अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा सोमवीर तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय के नारे लगाए। शहीद को श्रद्धांजलि देने सेना के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और नेता पहुंचे।

मां- बाप ने चूमा माथा, पत्नी भी लिपट कर रोई
घर में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही शहीद की मां और पिता ने उनका माथा चूमा। बहन और फौजी भाई ने शहीद को सैल्यूट किया। पत्नी भी शहीद की देह को लिपट-लिपट कर रोई। 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटा इस पूरे घटनाक्रम से अनजान थे। पार्थिव शरीर को गांव में उस जगह पर ले जाया गया, जहां पर 2000 में शहीद कृष्ण का अंतिम संस्कार किया गया था।

शहीद के अंतिम संस्कार में एसडीएम जयबीर यादव और राज्य मंत्री अनूप धानक पहुंचे। इसके बाद शहीद को उनके पिता, मां, पत्नी, बहन और भाई ने सम्मान देते हुए सैल्यूट किया। आर्मी के जवानों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर लिपटे तिरंगे को सम्मान के साथ पिता और भाई को सौंपा। इसके बाद शहीद को आर्मी के जवानों ने अंतिम सलामी दी। शहीद को भाई ने मुखाग्निन दी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National