करनाल में ब्लैक फंगस का कहर।

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

करनाल में ब्लैक फंगस का कहर।

करनाल में ब्लैक फंगस का कहर।


कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दिशा में भले ही करनाल लगातार अग्रसर हो लेकिन ब्लैक फंगस बेकाबू हो रहा है। यहां 24 घंटे की अवधि में रिकार्ड 12 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 35 मरीज इस रोग की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता खासी बढ़ गई है। उनके अनुसार मृतकों की केस हिस्ट्री में कोरोना और डायबिटीज की बात सामने आई है। ऐसे में, इन समस्याओं से ग्रस्त लोग अपने स्वास्थ्य की नियमित मॉनटिरंग करते रहें।

बता दें कि जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 129 केस मिल चुके हैं। जबकि 35 लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में आसपास के जिलों से रैफर होकर आने वाले मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है। इनमें करनाल के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं। बुधवार को ब्लैक फंगस के 12 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही 12 मरीजों की जान भी चली गई है। हालांकि इन मरीजों की जान 24 घंटे की अवधि में हुई है। वहीं मेडिकल कालेज में 44 मरीज अभी दाखिल हैं। 32 को रैफर किया जा चुका है जबकि 13 को छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा पांच मरीज खुद ही डिस्चार्ज होकर घर चले गये।

Around The Web

Uttar Pradesh

National