Karnal: महिला ने बच्चों के साथ की आत्महत्या की कोशिश, तीनों को युवकों ने .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

Karnal: महिला ने बच्चों के साथ की आत्महत्या की कोशिश, तीनों को युवकों ने .......

Karnal: महिला ने बच्चों के साथ की आत्महत्या की कोशिश, तीनों को युवकों ने .......


(K9 Media) हरियाणा के करनाल में नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैx। शुक्रवार को करनाल में घोघड़ीपुर के पास नहर में एक महिला ने अपने दो बच्चों को नहर में फेंककर खुद भी छलांग लगा दी।

युवकों ने महिला को बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाते देखा। उन्होंने भी महिला और बच्चों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। तीनों को बाहर निकाल लिया गया। घटना में महिला व बच्चों को कुछ चोटें आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

काफी समय तक बच्चों के साथ नहर पर खड़ी रही महिला

महिला व बच्चों को नहर से सुरक्षित बाहर निकालने वाले युवकों के मुताबिक, महिला अपने दो बच्चों के साथ नहर पर धूप में खड़ी थी। शक के आधार पर महिला से पूछताछ की गई कि वह यहां पर क्यों खड़ी है। महिला ने बताया कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है और वह उसी के इंतजार में है। युवक राकेश ने बताया है कि जैसे ही वह पैदल-पैदल नहर की पटरी पर आया तो महिला ने पहले अपने बड़े बच्चे को नहर में फेंका, फिर छोटे को और फिर खुद भी नहर में छलांग लगा दी।

युवक ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाते हुए महिला व बच्चों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। इसके साथ ही एक अन्य युवक व रास्ते से जा रहा कबाड़ी भी बच्चों व महिला को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

चांद सराय की रहने वाली है महिला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ने जिस बड़े बच्चे को नहर में फेंका था वह लड़की थी और छोटा बच्चा लड़का था। महिला का नाम शिवानी (28 वर्ष), लड़की का नाम पारूल (7 वर्ष) और लड़के का नाम काकू (5 वर्ष) बताया जा रहा है। कमलदीप स्कूल में दोनों बच्चे पढ़ते है। चांद सराय करनाल की रहने वाली है और इसकी शादी गोहना में हुई है।

पति पर लगाए मारपीट के आरोप

महिला व बच्चों को बचाने वाले युवक ने बताया है कि जब तीनों को बाहर निकाला गया तो उनसे कूदने का कारण पूछा गया। जिसमें उन्हें पता चला कि पति उसे और बच्चों को बुरी तरह से पीटता है। जिसकी वजह से वे नहर में कूदे हैं।

मधुबन थाना प्रभारी सज्जन सिंह पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना के बाद मधुबन थाना प्रभारी सज्जन सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि तीनों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। हालात नाजुक है। महिला ने नहर में छलांग क्यों लगाई थी। मामले की जांच की जा रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National