Karnal: क्यों चोरी की हुई बंदूक व् कारतूस घर के बाहर बोरी में लपेट कर रख गए वापस

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

Karnal: क्यों चोरी की हुई बंदूक व् कारतूस घर के बाहर बोरी में लपेट कर रख गए वापस

Karnal: क्यों चोरी की हुई बंदूक व् कारतूस घर के बाहर बोरी में लपेट कर रख गए वापस


(K9 Media) 

प्रेम नगर निवासी सतेंद्र शर्मा की पत्नी ट्रेजरी ऑफिसर है जो करीब पांच माह पहले अपने बच्चों से मिलने के लिए कनाडा गए हुए थे। उन्हें नौ अक्तूबर घर वापस आना था तो रिश्तेदारों को फोन कर घर की सफाई के लिए बोला था। 

करनाल के राम नगर थाना क्षेत्र के जिस घर से पिछले रविवार को चोरों ने लाइसेंसी बंदूक, कारतूस, सोने-चांदी और नकदी चोरी की थी। उसमें से चोर बंदूक व कारतूस को बोरी में लपेट कर उसी घर के बाहर रख कर फरार हो गए। घटना सूचना मिलते ही राम नगर थाना क्षेत्र पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। प्रेम नगर निवासी सतेंद्र शर्मा की पत्नी ट्रेजरी ऑफिसर है जो करीब पांच माह पहले अपने बच्चों से मिलने के लिए कनाडा गए हुए थे। उन्हें नौ अक्तूबर घर वापस आना था तो रिश्तेदारों को फोन कर घर की सफाई के लिए बोला था। जब रिश्तेदार घर की सफाई के लिए पहुंचे तो चोरी की घटना का पता लगा। इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। इसमें मकान मालिक सतेंद्र शर्मा ने लाखों रुपये, सोने-चांदी के गहने सहित लाइसेंसी बंदूक और कारतूस चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। 

घर के बाहर ही मिली बंदूक 
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चोर उसी घर के बाहर बोरी में लपेट कर बंदूक को छोड़ गए है जिस घर के अंदर से बंदूक और लाखों रुपयों की चोरी की थी। अब पुलिस ने प्रेम नगर में आने जाने वाले प्रत्येक सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर देख रही है। इससे बंदूक और कारतूस को यहां रखने वालों का पता लग सकें। सतेंद्र ने बताया कि जिस समय घर से बंदूक चोरी हुई, तब बंदूक तीन हिस्सों में बंटी हुई थी लेकिन जब मिली वह पूरी तैयार हुई मिली। 

प्रेम नगर में रविवार को चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर लाखों रुपयों, सोने-चांदी के गहने सहित लाइसेंसी बंदूक व कारतूस को भी चोरी करके ले गए थे लेकिन शुक्रवार सुबह बंदूक को बोरी में लपेट कर उसी घर के बाहर छोड़ गए है। 13 में से चार कारतूस आरोपियों ने चलाए हुए हैं, नौ कारतूस बचे हुए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों का खंगाल रही है। जिससे चोरों की कुछ जानकारी हासिल हो सकें। - जगबीर सिंह, थाना प्रभारी, रामनगर, करनाल।

Around The Web

Uttar Pradesh

National