Karnal: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

Karnal: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की ......

Karnal: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की ......


(K9 Media) गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

- गांव दीवाना का मामला, मुंह से खून निकलता देख मां बोली ऱ् मेरे बेटे की हत्या हुई
- रिश्ता हो चुका था पक्का, 2 माह बाद होनी थी शादी, शनिवार को जाना था गांव
संवाद न्यूज़ एजेंसी
पानीपत। दिवाना गांव में ईख के खेत में रविवार को सुबह करीब आठ बजे मुर्गी फार्म में काम करने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई। देर रात करीब 10 बजे पानीपत पहुंचे मृतक के परिजनों ने युवक के मुंह से खून का रिसाव देख हत्या की आशंका जताई।
यूपी के हरदोई जिले के गांव कठमा निवासी रेहान पुत्र आत्मज ने बताया कि उसका भाई अरमान (26) डेढ़ माह पहले पानीपत आया था। वह दिवाना गांव में साहिल मुर्गी फार्म पर काम करता था। रविवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अरमान के फोन पर कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने करीब आठ बजे मुर्गी फार्म के मालिक साहिल के पास फोन किया, जिसने कहा कि अरमान शनिवार को ही गांव के लिए निकल गया था, लेकिन पांच मिनट बाद साहिल ने दोबारा उसके पास फोन किया और पानीपत आने के लिए कहा। उन्होंने कारण पूछा तो कहा कि अरमान की तबीयत खराब है, आ जाओ। इसके बाद उन्होंने पानीपत में ही रहने वाले अपने गांव के अब्दुल के पास फोन किया। अब्दुल ने उन्हें बताया कि अरमान का शव ईख के खेत में मिला है, जिस सूचना पर वह हरदोई से पानीपत के लिए निकल पड़े।


भाई रेहान ने बताया कि सामान्य अस्पताल के शवगृह में पहुंचकर अस्पताल के स्टाफ से शव दिखाने की मांग की। कई बार कहने के बाद उन्हें शव दिखाया गया। अरमान के मुंह से खून निकलता देखकर उन्हें हत्या की आशंका हुई।
...
शुक्रवार को हुई थी मां से फोन पर बात
मां मुन्नी ने बताया कि शुक्रवार को उसकी बेटे अरमान से बात हुई थी। बेटे ने कहा था कि उसकी तबीयत खराब है। वह गांव आना चाहता है। उसने मालिक से रुपए मांगे, लेकिन मालिक ने रुपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अरमान के खाते में 1500 रुपये डलवाए थे। शनिवार को उन्होंने सुबह से लेकर शाम तक लगातार फोन किया, लेकिन बेटे ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उनके मन में शंका पैदा हो गई थी।
...
रिश्ता हो चुका था पक्का, नवंबर में थी शादी
भाई रेहान ने बताया कि अरमान का रिश्ता पक्का हो चुका था। 15 और 16 नवंबर को उसकी शादी होनी थी। इसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा था,
लेकिन अचानक मौत की खबर सुनने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है। अरमान पांच भाई और चार बहनों में चौथे नंबर पर था।

वर्जन
शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टि में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दिए हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
- मंजीत सिंह, सेक्टर 29 थाना प्रभारी

Around The Web

Uttar Pradesh

National