Karnal: जेई और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

Karnal: जेई और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Karnal: जेई और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


(K9 Media) करनाल। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को फिर दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पहले मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के जूनियर इंजीनियर को सेक्टर-13 में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसके आवास से 19 लाख 93 हजार 100 रुपये बरामद किए गए हैं। जूनियर इंजीनियर के पास से कुल 20 लाख 43 हजार 100 रुपये मिले हैं। दूसरे मामले में एक हलका लेखपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। स्टेट विजिलेंस करनाल की पिछले चौबीस घंटे के दौरान यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। मंगलवार रात को ही विजिलेंस ने घरौंडा से बिजली निगम के एक लाइनमैन को भी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

करनाल के स्टेट विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन को रिश्वत मांगे जाने के मामलों की जानकारी मिली थी। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की। इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। कोई भी भवन बनाता है तो यह सर्टिफिकेट लेना आवश्यक होता है। शिकायतकर्ता ने भी कंप्लीशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि शिकायतकर्ता से एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता (जेई) प्रदुम्न ने प्रमाणपत्र देने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को रंग लगे 50 हजार के नोटों की गड्डी दी। सेक्टर-13 में उसके आवास पर जैसे ही शिकायतकर्ता से आरोपी जेई ने रिश्वत के पैसे लिए, टीम ने छापा मारकर जेई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई के हाथ में नोटों की गड्डी का रंग लग गया था। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अन्य कई लोगों से रिश्वत ली है, जिसके रुपये उसके घर पर रखे हैं। घर की तलाशी ली गई तो वहां 19 लाख 93 हजार 100 रुपए नकद मिल गए। आरोपी जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उससे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।


पंचायत भवन के पास से काबू किया पटवारी
इसके कुछ देर बाद ही स्टेट विजिलेंस की इंस्पेक्टर सीमा ने एक पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सीमा ने बताया कि शहर के संतनगर निवासी पटवारी हरमिंदर इन दिनों निगदू क्षेत्र के गांव कमालपुर में हलके में तैनात है। उसके खिलाफ कृषि भूमि की पैमाइश की एवज में रिश्वत की मांग करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया गया। बुधवार को करनाल के पंचायत भवन के पास से शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पटवारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National