करनाल: रक्षाबंधन के दिन दोस्त के साथ नहाने निकला था, गोताखोर और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

करनाल: रक्षाबंधन के दिन दोस्त के साथ नहाने निकला था, गोताखोर और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी

करनाल: रक्षाबंधन के दिन दोस्त के साथ नहाने निकला था, गोताखोर और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी


(K9 Media)

हरियाणा में करनाल के बड़ा गांव में राखी पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब उसका 16 वर्षीय बेटा नहर में डूब गया। युवक का नाम राजीव है। हादसे के बाद पुलिस और गोताखोरों ने नहर में युवक की तलाश शुरू की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

राजीव के पिता धर्मपाल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा राजीव 16 साल का था। बुधवार दोपहर बाद राजीव अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया। कुछ घंटे बाद उसके दोस्तों ने राजीव के नहर में डूबने की सूचना दी। सूचना मिलते ही उनका परिवार नहर पर पहुंचा।

5वीं में डुबकी में नहीं आया बाहर

नहर में राजीव के साथ नहाने गए दोस्तों ने बताया कि नहर में ज्यादा पानी नहीं था। सभी आराम से नहा रहे थे। इस दौरान राजीव ने नहर में 4 बार छलांग लगाई और आराम से बाहर निकल आया। जब 5वीं बार राजीव ने नहर में डुबकी लगाई तो वह काफी समय तक बाहर नहीं आया। उन्होंने कुछ मिनट राजीव के पानी से बाहर आने का इंतजार किया। जब 4-5 मिनट तक राजीव बाहर नहीं आया तो उन्होंने शोर मचाते हुए उसकी तलाश शुरू की।

उनका शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठे हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर नहर में राजीव की तलाश शुरू की गई।

तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था राजीव

धर्मपाल ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके तीन लड़कों में राजीव सबसे छोटा बेटा था। वह दोपहर में दोस्तों के साथ घर से गया। शाम को उन्हें सूचना मिली कि राजीव नहर में डूब गया है। कुंजपुरा थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस और गोताखोरों की टीम नहर में राजीव की तलाश कर रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National