Kurukshetra: खुला मौत का राज खुला, सल्फास खाने से हुई थी मौत, 10 महीने ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

Kurukshetra: खुला मौत का राज खुला, सल्फास खाने से हुई थी मौत, 10 महीने ......

Kurukshetra: खुला मौत का राज खुला, सल्फास खाने से हुई थी मौत, 10 महीने ......


(K9 Media) 10 महीने पहले ज्योतिसर वासी फूल सिंह (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राज खुल गया है। एसएफएल रिपोर्ट के अनुसार फूल सिंह की मौत सल्फास खाने से हुई थी। फूल सिंह अपनी रूठी पत्नी को मनाकर घर वापस लाने के लिए अपनी ससुराल गया था। आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत सल्फास खिलाकर उसकी हत्या की थी। अब इस मामले में लाडवा पुलिस ने फूल सिंह के तीन साले, उन तीनों की पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। लाडवा पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में प्रेमो देवी वासी ज्योतिसर ने कहा कि उसका बेटा फूल सिंह अपनी पत्नी रीटा को उसके कहने पर 13 दिसंबर 2021 को उसे लेने अपनी ससुराल गांव बपदा (लाडवा) गया था। यहां उसके बेटे के ससुरालजन जरनैल, जगबीर, विजय, बबली, निर्मला, सुमन तथा सुखदेव वासी किरमिच ने आपराधिक षडयंत्र कर फूल सिंह को जहर देकर हत्या कर दी थी। अगले दिन आरोपी फूल सिंह को मृत अवस्था में लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। इस घटना से करीब दो महीने उपरोक्त आरोपी बंदूक लेकर कार में उनके घर आए थे। आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी उसके बेटे फूल सिंह को बपदा आने पर उसकी लाश वापस भेजने की धमकी देकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने उसके बेटे की बाइक, 15 हजार रुपये, सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान भी नहीं लौटाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
थाना लाडवा प्रबंधक सत नारायण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले बचना राम की शिकायत पर डीडीआर दर्ज करके विसरा जांच के लिए भेजा था। एसएफएल की रिपोर्ट के अनुसार फूल सिंह की मौत सल्फास से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि फूल सिंह के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही साजिश रचकर उसे सल्फास खिलाकर हत्या कर दी। शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National