Kurukshetra: लाखों क्विंटल धान बरसात में भीग जाने से भी प्रशासन सबक नहीं ले पाया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

Kurukshetra: लाखों क्विंटल धान बरसात में भीग जाने से भी प्रशासन सबक नहीं ले पाया

Kurukshetra: लाखों क्विंटल धान बरसात में भीग जाने से भी प्रशासन सबक नहीं ले पाया


(K9 Media) कुरुक्षेत्र। दो दिन पहले खुले आसमान के नीचे पड़ा लाखों क्विंटल धान बरसात में भीग जाने से भी प्रशासन सबक नहीं ले पाया। नतीजन मंगलवार को हुई बारिश से फिर जिले भर की मंडियों में करीब 20 लाख क्विंटल धान भीग गया। अस्थाई मंडियों में भी धान की बोरियां पानी में पड़ी रही। धान भीगने से किसानों व व्यापारियों की चिंता गहरा गई है। इसके अलावा बारिश के चलते धान कटाई का काम भी बाधित हो गया।

मंगलवार को बारिश के चलते दिन में अधिकतर समय कामकाज ठप रहा तो वहीं भीगा धान खराब होने की आशंका भी जताई जा रही है। बता दें कि सोमवार देर रात के बाद मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक ही जिला में करीब 16 एमएम बरसात हुई। सबसे ज्यादा बाबैन में 26 एमएम, शाहाबाद में 25 एमएम हुई तो वहीं लाडवा में 23 एमएम, इस्माईलाबाद में 16 एमएम थानेसर में तीन व पिहोवा में दो एमएम दर्ज की गई। इसके बाद सुबह और फिर शाम को बरसात व बूंदाबांदी भी रही। इसी बीच दिन में धूप भी खिली, जिससे कुछ राहत भी मिली।

Kurukshetra: लाखों क्विंटल धान बरसात में भीग जाने से भी प्रशासन सबक नहीं ले पाया

जिले में खरीद एजेंसियों ने मंडियों व खरीद केंद्रों से सात लाख 24 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जिसमें फूड सप्लाई विभाग ने 535446 और हैफेड ने 189522 मीट्रिक टन धान खरीदा। अधिकारियों की मानें तो अब तक पांच लाख 27 हजार 864 एमटी धान उठान का कार्य किया जा चुका है। अब तक 100704 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 77439 किसानों और हैफेड द्वारा 23265 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।
अनाजमंडी में आए किसान बलदेव सिंह का कहना था कि प्रशासन से यही उम्मीद रहती है। किसी भी सीजन में प्रशासन पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाता, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। लगातार धान बरसात में भीग रहा है, लेकिन आज तक भी प्रशासन उठान कार्य पूरा नहीं करवा पाया है। धान भीग जाने से लाखों के नुकसान की आशंका है। किसानों के साथ हर सीजन में यही होता रहा है।
यह रही मंडियों में धान खरीद स्थिति
अमीन मंडी में 1133 एमटी, अजराना कलां मंडी में 3260 एमटी, बाबैन मंडी में 55340 एमटी, भौर सैयदां मंडी में 2197 एमटी, चढुनी जाटान में 3136 एमटी, गुमथला गढु में 16950 एमटी, इस्माईलाबाद में 75814 एमटी, झांसा में 18868 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 148372 एमटी, लाडवा मंडी में 90115 एमटी, लुखी मंडी में 743 एमटी, मलिकपुर मंडी में 2279 एमटी, नलवी मंडी में 3033 एमटी, पिपली मंडी में 54349 एमटी, पिहोवा मंडी में 114388 एमटी, शाहबाद मंडी में 111269 एमटी, ठोल मंडी में 21201 एमटी, थाना मंडी में 2881 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National