Kurukshetra: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत, ट्रक चालक ......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

Kurukshetra: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत, ट्रक चालक ......

Kurukshetra: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत, ट्रक चालक ......


(K9 Media) 

मृतकों की शिनाख्त जसविंद्र सिंह (42), समर (11) और तान्या (10) वासी धंतौड़ी के रूप में हुई। जसविंद्र सिंह मजदूरी करता था। शाहाबाद में जीटी रोड पर गांव शरीफगढ़ के पास ट्रक के पहिये के नीचे कुचले जाने से बाइक सवार युवक, उसके बेटे और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा कीरत (8) जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

मृतकों की शिनाख्त जसविंद्र सिंह (42), समर (11) और तान्या (10) वासी धंतौड़ी के रूप में हुई। जसविंद्र सिंह मजदूरी करता था। देर रात वह अपने दोनों बच्चों और भतीजे के साथ मारकंडा मंदिर में माथा टेककर लौट रहे थे। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।नरदेव सिंह गांव धंतौड़ी ने थाना शाहाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि गुरुवार रात वह अपने बेटे मोहित उर्फ जतिन के साथ बाइक पर होकर अपने गांव धंतौड़ी से शाहाबाद निजी काम से आया था। उसका छोटा भाई जसविंद्र सिंह अपनी बाइक पर अपने बेटे समर, बेटी तान्या और भतीजे कीरत के साथ शाहाबाद मारकंडा मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। शाम को वह और जसविंद्र अपनी-अपनी बाइक पर वापस गांव आ रहे थे। जसविंद्र अपनी बाइक पर उसके आगे चल रहा था। दोनों की बाइक के बीच में 50 गज का ही फासला था।

रात करीब आठ बजे वह गांव शरीफगढ़ के पास जीटी रोड पुल पर पहुंचे तो उसी समय पीछे से एक ट्रक चालक ने उसे ओवरटेक करते हुए उसके आगे चल रहे भाई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही जसविंद्र, तान्या व समर सड़क की साइड में गिर गए और ट्रक का टायर उनके ऊपर से निकल गया। वहीं कीरत सड़क की दूसरी साइड में गिर गया और उसे भी चोटें आई। उसने तुरंत बाइक रोककर सभी को संभाला और एंबुलेंस में जसविंद्र और तान्या को लेकर कुरुक्षेत्र सरकारी अस्पताल और उसका बेटा मोहित समर और कीरत को लेकर शाहाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचा। कुरुक्षेत्र में चिकित्सकों ने जसविंद्र और तान्या को मृत घोषित कर दिया। उधर, शाहाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद समर व कीरत को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद समर को भी मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके तीनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National