कुरुक्षेत्र: 100 दिन में ढाई दूना रूपये, फर्जी कंपनी और 30 करोड़ का चुना ..........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र: 100 दिन में ढाई दूना रूपये, फर्जी कंपनी और 30 करोड़ का चुना ..........

कुरुक्षेत्र: 100 दिन में ढाई दूना रूपये, फर्जी कंपनी और 30 करोड़ का चुना ..........


(K9 Media) 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्रिप्टो में पैसे लगाकर ढाई गुना रुपये देने का लालच देकर 30 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। वेबसाइट पर फर्जी कंपनी बनाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों के 30 करोड़ का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने वेबसाइट पर एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से उसमें ऑनलाइन आईडी बना उनके पैसे लगवाए।आरोपियों ने लोगों के मोबाइल में एक एप्लीकेशन भी इंस्टॉल कराई, ताकि लोग लेन-देन देखते रहे। आरोपियों ने पैसे ढाई गुना करने का लालच दिया था। दो माह बाद आरोपी लोगों के 25-30 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। अब स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।परमजीत सिंह वासी निवारसी कॉलोनी ने लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाते हुए बताया कि चौगांवा वासी दीपक ढांडा व लाडवा के विक्रम ने एक फर्जी वेबसाइट तैयार करके क्षेत्र के लोगों को इस वेबसाइट में बिजनेस करके मोटी रकम कमाने का लालच दिया था। आरोपियों ने लालच दिया कि इसमें आईडी बनाकर पैसे लगाने पर रकम का ढाई गुणा रुपया 100 दिन तक मिलेगा।

हर रोज ढाई प्रतिशत ब्याज भी मिलता रहेगा। शनिवार व रविवार को कोई ब्याज नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति अपनी आईडी के नीचे की किसी दूसरे की आईडी (चैन बनाने पर) लगवा कर पैसे लगवाएगा तो 20 प्रतिशत अधिक मुनाफा दिया जाएगा।

उनकी बातों में आकर लोगों ने रकम लगा दी। आरोपियों ने छह माह तक गारंटी ले रखी थी कि छह माह तक खुलकर कार्य करें उनका पैसा कहीं नहीं जाएगा। इस पर उन्होंने मुनाफा लेने के लिए कहीं से ब्याज व अपनी मेहनत की कमाई को दांव पर लगा दिया। आरोपियों ने करीब एक-डेढ़ माह तो उन्हें रिटर्न दिया, लेकिन जब उनके पास पर्याप्त पैसा हो गया तो वे सात अगस्त को वेबसाइट में तकनीकी खराबी दिखाने लगे।


वे एक सप्ताह तक पूछते रहे कि वेबसाइट कब तक चलेगी तो आरोपी उन्हें झूठे आश्वासन देते रहे। वह लोग उनके घर गए, मगर उनके आरोपियों ने परिवार वालों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी यह राशि लाडवा स्थित अपनी फर्म की फैक्टरी में लेते थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इन लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी
आरोपियों ने आसपास के गांवों के लोगों के साथ 25-30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने सुनील ठेकेदार, विनोद कुमार, सोनू अमीन, प्रताप किरमिच, मुकेश, हरपाल कौर, संकेत, दीपक, महिंद्र सिंह, नीरज, बलदेव सिंह, अनोख सिंह, सचिन, कृष्ण कुमार व प्रमोद कुमार की भी आईडी लगाकर कंपनी में पैसे लगवाए थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच : सत नारायण
थाना लाडवा प्रबंधक सत नारायण ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National