Kurukshetra: दुकानदार को डरा धमका दुकान से सामान व नकदी उठा कर फरार, 15 - 20 साथियों के .......

(K9 Media) चनारथल रोड पर 15-20 युवक एक दुकानदार को डरा धमका उसकी दुकान से सामान व नकदी उठा कर फरार हो गए। दुकानदार ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। दीपक वासी कैंथला खुर्द ने बताया कि उसकी चनारथल रोड पर कार व बाइक एसेसरीज की दुकान है। करीब एक महीना पहले ही उसने यह दुकान अपने गांव के ही सुनील से 30 हजार रुपये ली थी। यह दुकान सुनील ने किराये पर ली हुई थी। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान राहुल वासी अजराना अपने 15-20 साथियों के साथ बाइक पर दुकान पर पहुंचा। उसने आते ही उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो वह लोग दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने उसे डरा धमका कर दुकान के बाहर बैठा दिया और दुकान से उसका कंप्यूटर, प्रोटर, टूल किट, गल्ले से करीब 2500 रुपये सहित अन्य सामान उठाकर फरार हो गए। उसकी राहुल व उसके साथियों से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। उसका सुनील के साथ कोई लेन-देन होगा। सूचना पाकर डायल-112 वाहन भी मौके पर पहुंचा।
थाना केयूके प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला लेन-देन का बताया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।