Kurukshetra: स्कूटी सहित नहर में लगाई छलांग .......

(K9 Media)एक युवक ने मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे हिनौरी नहर में स्कूटी के साथ छलांग लगा दी। इस युवक ने पहले सड़क पर खड़े होकर दो से तीन मिनट अपने मोबाइल पर किसी के साथ बातचीत की और उसके बाद अपनी स्कूटी के साथ नहर में कूद गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश आरंभ कर दी। देर शाम तक उसका सुराग नहीं लग सका।
नहर के पास बैठे एक व्यक्ति कमल कुमार ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करीब 25 साल का एक युवक अपनी सफेद रंग की स्कूटी पर लाडवा से नहर की ओर आया था। नहर के पुल के पास खड़ा होकर उसने अपने मोबाइल पर किसी के साथ दो-तीन मिनट बातचीत की।
इसके बाद अपनी स्कूटी को स्टार्ट करके पुल से स्कूटी सहित नहर में छलांग लगा दी। उसके बाद वह नहर में कहीं भी दिखाई नहीं दिया। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चला रही है। एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में लगी है। अभी पता नहीं चल पाया है कि आखिर युवक कौन है।