Kurukshetra: रात में भी जिला सचिवालय परिसर में डटे रहे शिक्षक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

Kurukshetra: रात में भी जिला सचिवालय परिसर में डटे रहे शिक्षक

Kurukshetra: रात में भी जिला सचिवालय परिसर में डटे रहे शिक्षक


(K9 Media) कुरुक्षेत्र। मांगों के समर्थन और सरकार की नीतियों के विरोध में शिक्षक मंगलवार रात को जिला सचिवालय परिसर में धरने पर बैठे रहे। शिक्षकों के साथ कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों ने भी रात्रि पड़ाव में हिस्सा लिया।

यह पड़ाव की अगुवाई कर रहे जिला प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह पड़ाव केंद्रीयकृत, अवैज्ञानिक तथा संविधान के मूल्यों को पोषित न करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, बंद किए गए 4801 स्कूलों को खोलने, गरीबों को शिक्षा से वंचित करने वाली आत्मघाती चिराग योजना को वापस लेने, दूरदराज स्थानांतरित किए गए शिक्षकों का तबादला रद्द करने, अतिथि अध्यापकों का शीघ्र समायोजन करने के लिए डाला गया है। इसके अलावा सभी विद्यालयों में प्रत्येक विषय, कक्षा के लिए अध्यापक देने, व्यवहारिक रैशनलाइजेशन करते हुए 6 वर्षों से प्रतीक्षारत जेबीटी शिक्षकों के तबादले करने, जन शिक्षा की आवाज उठाने वाले शिक्षक द्रविड़ पर दायर मुकदमें वापस लेने, खाली पदों पर शीघ्र स्थाई भर्ती करने, मॉडल संस्कृति स्कूलों में भी शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन करने, शिक्षकों के सभी लंबित मामले पदोन्नति, एसीपी, मेडिकल प्रतिपूर्ति आदि मामले हल करने आदि मांगों हैं।
सरकार ने समय रहते उपरोक्त मसलों को हल नही किया तो शीघ्र राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जोगा। इस पड़ाव में राज्य महासचिव प्रभु सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल सैनी, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ओमप्रकाश, बिजली बोर्ड के राज्य महासचिव नरेश, रावल गुप्ता, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से जितेंद्र बंसल, रिटायर्ड पुलिस संघ से धर्मपाल धनखड़, सीटू से महावीर दहिया, नरेश फूले पेंशन बहाली समिति, रामेश्वर,नरेश कुमार, दयानंद, सुरेंद्र सैनी, संजीव जिंदल, सूरजभान, हरकेश, संदीप सहारन, शेर सिंह, सुनिल दत्त, विक्रम सिंह, सुमन प्रकाश, सुमन आर्य, राजेंद्र टंडन, हसला से बलराम में शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National