Kurukshetra: अमेरिका जाने की चाह ने युवक की ली जान . पुुलिस ने एजेंट के खिलाफ .......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KURUKSHETRA

Kurukshetra: अमेरिका जाने की चाह ने युवक की ली जान . पुुलिस ने एजेंट के खिलाफ .......

Kurukshetra: अमेरिका जाने की चाह ने युवक की ली जान . पुुलिस ने एजेंट के खिलाफ .......


(K9 Media) अमेरिका जाने की चाह में 40 लाख रुपये गवां देने पर एक युवक ने आहत होकर फंदा लगा जान दे दी। पुुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गांव रावा वासी सोनिया के मुताबिक जब वह मंगलवार को तड़के पांच बजे उठी तो देखा कि उसके पति संजीव कमरे में नहीं थे। जब वह बाहर बरामदे में गई तो देखा कि संजीव सीढ़ियों के साथ पर फंदे से लटका हुआ था। जिस पर उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और शव नीचे उतारा व इसकी सूचना पुलिस में दी। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। संजीव अपने पीछे पत्नी, नौ वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कई तथ्य सामने आएंगे। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।सोनिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पिहोवा के एजेंट ने उसके पति को अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख की रकम ली थी। उसके पति ने यह राशि अपनी जायदाद बेचकर एकत्रित की थी और एजेंट को सौंपी थी। लेकिन राशि वसूलने के बाद न तो एजेंट उसके पति को अमेरिका भेज रहा था और न ही उसकी राशि वापिस दे रहा था। सोनिया ने बताया कि इस कारण उसके पति संजीव एजेंट से परेशान थे। उसके पति पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। डेढ़ माह पहले भी उसके पति ने नहर में कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। लेकिन नहर पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली थी। उस समय संजीव ने एजेंट के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो आज भी उनके पास मौजूद है।
संजीव कुमार ने तीन जुलाई 2022 को फेसबुक पर लाईव होकर अपनी वीडियो डाली थी, जिसमें उसने सुसाइड नोट दिखाते हुए स्पष्ट तौर पर आत्महत्या करने की बात की है। जिसमें उसने कहा है कि उसने अपनी जायदाद बेचकर पिहोवा के बोबी एजेंट को पैसे दिए हैं। मेरा बेटा बड़ा होकर क्या सोचेगा मेरी जमीन, हमारा ट्यूबवेल कहा गया। संजीव ने कहा कि ये लोग मेरा सभी कुछ लूट ले गए हैं। इसलिए मैं अब सदा के लिए जा रहा हूं, कभी वापिस नहीं आऊंगा। लेकिन यह लोग बचने नहीं चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National