Kurukshetra: एएसआई को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, पहले का रिकार्ड भी ........

(K9 Media) लेनदेन के एक मामले में समझौता कराने की एवज में पिहोवा थाने के एक एएसआई को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका पहले का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई से पिहोवा थाना में हड़कंप मच गया।पीड़ित संजू के मुताबिक उसका किसी के साथ लेनदेन था। जिसके चलते उसकी पिहोवा सिटी थाना में शिकायत दी गई। उसके पास एएसआई जयभगवान ने काल कर कहा कि वह एसएचओ बोल रहा है और उसके खिलाफ शिकायत आई है। कई दिन पहले वह उनके पास पहुंचा तो समझौता कराने की एवज में उससे 20 हजार रुपये की मांग की। उसने इतनी रकम होने से इंकार किया तो वह 15 हजार रुपये की मांग पर अड़ा रहा। किसी तरह उसने उसे एक दिन गाड़ी में ही बैठे हुए पांच हजार रुपये दिए तो फिर भी उसे काल करता रहा। वह दोबारा उसके पास तीन हजार रुपये लेकर गया, लेकिन वह नहीं माना तो एक हजार रुपये और किसी से लेकर उसे दिए। इसके बाद वह बाकी छह हजार रुपये देने को लेकर दबाव बनाने लगा। परेशान होकर उसने विजिलेंस टीम को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी एएसआई को पकड़ा गया।आरोपी एएसआई को पकड़े जाने के दौरान इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम में एसआई संदीप कुमार, संजय कुमार व एचसी राजीव शामिल रहे। आरोपी से मौके पर ही 500-500 रुपये के छह हजार रुपये बरामद कर लिए गए।
विजिलेंस इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलने पर टीम ने आरोपी को थाने में ही दबौचने की योजना बनाई थी, लेकिन वह कोर्ट गया हुआ था। उसने पीड़ित को पैसे देने के लिए वहीं पर बुला लिया, जहां वह गाड़ी में बैठा था। वहीं पर उसने पीड़ित से छह हजार रुपये ले लिए, जिसके तत्काल बाद उसे टीम ने गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।